बेगम पुल इलाके में दर्जनों दुकानों में लगी आग- घंटों बाद काबू में आई

मेरठ। मेट्रो सिटी के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में शुमार बेगमपुल क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक दुकानों में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास चल रही हवाओं ने सफल नहीं होने दिए। बाद में तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में घंटों का समय लग गया, उस समय तक दर्जन भर खोखे जलकर राख हो चुके थे।
रविवार को मेट्रो सिटी मेरठ के बेगम पुल इलाके में स्थित गवर्नमेंट स्कूल के पास रखे दर्जन भर से अधिक लकड़ी के खोखों में आग लग गई। आग की चपेट में कपड़े की दुकान, ढाबा एवं कुछ दफ्तरों को आया हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने दुकान मालिकों को सूचित किया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वातावरण में चल रही तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते लकड़ी की दुकानों के भीतर से काला धुआं और आगे की लपटे आसमान में उठने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग में जल रही दुकानों पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए उस वक्त तक एक दर्जन को के जलकर राख हो चुके थे।
कारोबारियों के मुताबिक आग में जली दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान खाक हो गया है। हालांकि अभी तक नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया गया। लेकिन आग शार्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई गई है।