गली में खाली खड़े ट्रक में लगी आग- आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। शहर के भोपा रोड स्थित गांव मखियाली में खड़े ट्रक के भीतर अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ट्रक में लगी आग में देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया है, लेकिन उस समय तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था।
बुधवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित मखियाली गांव में सड़क से हटकर गली के रास्ते पर खड़े किए गए खाली ट्रक में अचानक से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया। ट्रक के भीतर से धुआं और आग की लपटे उठती देखकर आसपास रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अपना तफरी मच गई।
आग ने देखते ही देखते अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया, लेकिन उस समय तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था।
दमकल कर्मियों ने सजगता बरतते हुए ट्रक में लगी आग को पिछले हिस्से तक फैलने से पहले ही बुझा दिया गया। ट्रक में लगी आग के काबू में आने के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।