वेयरहाउस में लगी आग- फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर- इलाके में...

वेयरहाउस में लगी आग- फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर- इलाके में...

गांधीनगर। वेयर हाउस गोदाम के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई है। बुधवार को गुजरात के खेड़ा स्थित वेयरहाउस के गोदाम में दोपहर के बाद आग लग जाने की वजह से आसपास के इलाके में रह रहे लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

शुरुआत में गोदाम में लगी आग पर स्थानीय स्तर पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब आज पूरी तरह से बेकाबू हो गई तो फायर विभाग को मामले से अवगत कराया गया। वेयरहाउस गोदाम में आग लग जाने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए हैं।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया है कि वेयरहाउस में आग किस वजह से लगी है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। अभी तक आग लगने के इस हादसे में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है।।

Next Story
epmty
epmty
Top