दो मंजिला दुकान में लगी आग- आसपास के लोगों के हलक सूखे- दमकल की...
मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित दो मंजिला दुकान के भीतर आग लग जाने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ तकरीबन 3 घंटे तक पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिस समय तक आज बुझी उस वक्त तक आसपास के कारोबारी में इस बात की दहशत बनी रही कि कहीं यह भयंकर आग उनकी दुकानों को भी अपनी चपेट में नहीं ले ले।
शनिवार को शहर के व्यस्ततम भगत सिंह रोड पर स्थित घास मंडी के पास प्लास्टिक की रस्सी, दोना, चम्मच और पत्तल आदि की दो मंजिला दुकान में आग लग गई। संजय कुमार गर्ग की दो मंजिला दुकान से जब आसपास के लोगों ने आग की लपटें और धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने दुकान मालिक एवं फायर विभाग को मामले से अवगत कराया।
आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी आग बुझाने की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए जानसठ, बुढ़ाना और खतौली आदि स्थानों से दमकल की अन्य गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर फाइटर्स ने पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।