सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग-30 मिनट तक फटे सिलेंडर- गिरा गोदाम
गाजियाबाद। सिलेंडर लादकर ले जा रहे ट्रक में लगी आग की चपेट में आकर सड़क किनारे बना गोदाम भरभराकर ढह गया है। फटे सिलेंडर तकरीबन 100 मीटर दूर आसपास के मकान पर गिर रहे थे, जिससे दो-तीन मकानों में आग लग गई है। तकरीबन 30 मिनट तक फटते रहे सिलेंडरों के धमाकों की दहशत में आए लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
शनिवार को गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली- वजीराबाद रोड पर हुई आग लगने की भयंकर घटना में सिलेंडर लादकर ले जा रहे ट्रक में आग लग गई।
देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। हालात ऐसे हुए कि हाईवे पर तकरीबन 30 मिनट तक लगातार सिलेंडर फटते रहे, सिलेंडरों की चपेट में आकर सड़क किनारे बना एक गोदाम ढह गया है। 100 मीटर दूर आसपास के मकानों पर सिलेंडरों के जाकर गिरने से दो-तीन घरों में आग लग गई।
आग की लपटे और सिलेंडरों के फटने से हो रहे धमाके तकरीबन 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहे थे। रुक-रुक कर फट रहे सिलेंडरों की आवाज को सुनकर घरों में सो रहे लोगों ने समझा कि बम ब्लास्ट हो रहा है।
दहशत में आए लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए। सिलेंडरों में लगी आग की चपेट में आकर आसपास खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए हैं।
गनीमत इस बात की रही है कि ट्रक का चालक चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी 8 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।
CFO राहुल पाल ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग शॉर्ट सर्किट की वजह से भडकी है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।