केमिकल भरे टैंकर में लगी आग- ड्राइवर टैंकर को दौड़ाकर ले गया खेत में

अलवर। खेत के भीतर संचालित की जा रही फैक्ट्री के अंदर केमिकल खाली करते समय टैंकर में लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया। ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को दौड़ाकर फैक्ट्री से 300 मी दूर जंगल में ले गया और टैंकर को केबिन से अलग कर दिया, जिससे आग लगने की बड़ी घटना होने से बच गई।
सोमवार को कोटकासिम थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में सवेरे के समय खेत में संचालित की जा रही फैक्ट्री के भीतर टैंकर लेकर आया ड्राइवर उसमें भरे केमिकल को खाली कर रहा था। जिस समय तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग टैंकर को खाली कर रहे थे तभी अचानक से आग लग गई।
टैंकर ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी में आग लगी हुई देखी, वैसे ही वह टैंकर को लेकर कंपनी से बाहर निकल गया और तकरीबन 300 मीटर दूर खेतों में दौड़ाकर टैंकर को ले गया, उस समय तक ट्रक के केबिन तक आग पहुंच चुकी थी। इसी दौरान ड्राइवर ने कुंडी निकालकर टैंकर को ट्रक के केबिन से अलग कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
लेकिन टैंकर देखते ही देखते आग में जलकर राख हो गया। इस दौरान आग की लपटे इतनी तेज उठी कि कई किलोमीटर तक आज की लपटे और धुआं दिखाई दिया। खेत में टैंकर में लगी आग की चपेट में जाकर वहां पर रखी गेहूं की फसल भी जल गई है। ग्रामीणों ने कटी हुई फसल को दूर करने का प्रयास किया और आसपास लगे ट्यूबवेल से पाइप लगाकर पानी का छिड़काव किया।