रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग- रेस्क्यू कर बचाई तेरह लोगों की जान

रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग- रेस्क्यू कर बचाई तेरह लोगों की जान

नई दिल्ली। राजधानी के शाहदरा इलाके में रिहाईशी बिल्डिंग के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए 13 लोगों की जान बचाने में सफलता हासिल की है। घंटों की मशक्कत के बाद फायर करने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं।

रविवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित रिहाईशी बिल्डिंग में आग ने अपना डेरा जमा लिया। जिस समय यह आग लगी उस वक्त बिल्डिंग में रहने वाले तकरीबन सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। इसी दौरान जब आसमान में उठ रही आग के लपटों एवं धुएं से उनका दम घुटने लगा तो वह नींद से जागकर तुरंत मकान से बाहर पहुंचे, जहां देखा कि बिल्डिंग में आग लगी हुई है।

तुरंत हादसे से फायर विभाग को अवगत कराया गया। आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। fire ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र अटवाल में बताया है आग लगने के बाद मकानों के भीतर फंसे लोग गर्मी एवं धुएं के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे। फायर फाइटर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।‌ इस दौरान 13 लोगों को बाहर निकालते उनकी जान बचाई। भीतर से निकाले गए सभी लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी रिहाईशी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top