प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग- दूर तक दिखे लपटों व धुएं के गुबार

प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग- दूर तक दिखे लपटों व धुएं के गुबार

मुजफ्फरनगर। प्लास्टिक के दाने बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री से उठ रही आग की लपटें एवं धुएं के गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लछेड़ा मार्ग पर प्लास्टिक का दाना तैयार करने के लिए स्थापित की गई बालियान एंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई।

आग ने इतनी तेजी के साथ विकराल रूप अख्तियार कर लिया कि उसने प्लास्टिक का कच्चा माल और तैयार दाने अपनी चपेट में ले लिए, जिससे आग धूं धूं करके जलने लगी। आग ने इतना भयानक रूप धारण कर रखा था कि उससे उठ रही लपटें एवं धुएं के गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहे थे। प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए।

परंतु फैक्ट्री के अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण उन्हें आग बुझाने में मुश्किलें आई। तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top