रोडवेज की चलती बस में लगी आग- रेस्क्यू कर यात्री निकाले बाहर

रोडवेज की चलती बस में लगी आग- रेस्क्यू कर यात्री निकाले बाहर

ऋषिकेश। सड़क पर फर्राटा भरते हुए यात्रियों को लेकर हल्द्वानी जा रही परिवहन निगम की बस अचानक से आग का गोला बन गई। बस के भीतर से धुआं निकलते ही यात्रियों ने शोर शराबा कर बस को रुकवाया और आनन फानन के भीतर बस से उतरकर बाहर सड़क पर खड़े हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए हैं। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस देहरादून से चलकर हल्द्वानी की तरफ यात्रियों को लेकर जा रही थी। अचानक से बस के भीतर से धुआं उठने लगा। कपड़े में लगी आग को विकराल रूप धरा देखकर बस में बैठे सभी यात्री बुरी तरह से घबरा गए।


यात्रियों की चीख-पुकार को सुनकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोका और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। चालक अवनीश कुमार ने बताया है कि बस के अंदर बोनट के पास रखें एक कपड़े ने गरम होकर आग पकड़ ली थी। बस को तत्काल रोककर जलते कपड़े को उठाकर बाहर फेंक दिया गया। इसके बाद रेत एवं पानी की सहायता से भीतर लगी आग को काबू में किया गया। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित पाने पर दूसरी बस में उन्हें सवार कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

Next Story
epmty
epmty
Top