कबाड़ के गोदाम में लगी आग- लपटों ने छू लिया आसमान

कबाड़ के गोदाम में लगी आग- लपटों ने छू लिया आसमान

आगरा। सालों से कबाड़ भरे गोदाम में आग लग गई देखते ही देखते आज ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटे भर से भी ज्यादा समय की मशक्कत के बाद आग को काबू करने में कामयाबी प्राप्त की।

ताज नगरी आगरा के रकाबगंज में स्थित कबाड़ के बारे में आग लग गई आज इतनी भयंकर थी कि उसे उठ रही लगता और दुआ आसमान में दूर से दिखाई दे रहा था आज की भयानकता को देखते हुए आसपास के घरों के लोगों ने दहशत में आते हुए फायर ब्रिगेड को फोन किया बताया जा रहा है की कबाड़ भरे जिस बारे में आग लगी थी उसमें सालों से कबाड़ इकट्ठा किया जा रहा था गोदाम के बराबर में बिजली का ट्रांसफार्मर है माना जा रहा है कि पहले इसी ट्रांसफार्मर में आग लगी जो कबाड़ के गोदाम तक पहुंच गई मामले की जानकारी मिलने के बाद विद्युत विभाग ने इलाके की विद्युत आपूर्ति को बंद किया आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने घंटे भर से भी ज्यादा समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top