सरकारी स्कूल की इमारत में लगी आग- 1400 लड़कियों ने किसी तरह...

सरकारी स्कूल की इमारत में लगी आग- 1400 लड़कियों ने किसी तरह...

नई दिल्ली। आसमान से बरस रही आग के बीच खैबर पख्तूनवा प्रांत के सरकारी स्कूल की इमारत में आग लग जाने की वजह से हजारों जिंदगियों पर खतरा पैदा हो गया। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंची लड़कियों ने किसी तरह इमारत से भाग कर अपनी जान बचाई है।

सोमवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा प्रांत में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब सरकारी स्कूल की इमारत में लगी आग से हजारों जिंदगी पर खतरा पैदा हो गया था।

हालांकि स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंची 1400 लड़कियों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है। मिल रही खबरों के मुताबिक खैबर पख्तूनवा के हरिपुर जिले के श्रीकोट गांव में स्थित सरकारी गर्ल्स स्कूल की इमारत में उसे समय आग लगने की घटना हो गई, जब स्कूल के अंदर लड़कियां शिक्षा ग्रहण कर रही थी।

जैसे ही स्कूल की बिल्डिंग में आग लगी वैसे ही शिक्षा ग्रहण कर रही लड़कियां स्कूल से भाग खड़ी हुई। घटना की जानकारी तुरंत दमकल कर्मियों को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल की बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों के मुताबिक सरकारी स्कूल पहाड़ी क्षेत्र में होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

Next Story
epmty
epmty
Top