ग्लास गोदाम में लगी आग- आसपास के लोगों में फैली भारी दहशत

फिरोजाबाद। ग्लास गोदाम में अचानक लगी आग से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से गोदाम में लगी आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया है।
रविवार को शहर के मीरा चौराहे से लालऊ रोड पर स्थित ओसियन इंपैक्स ग्लास गोदाम में अचानक आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। गोदाम के भीतर से उठ रही आज की लैपटॉप एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोगों को अपने मकान और दुकान भी गोदाम में लगी आग की चपेट में आने की आशंका उत्पन्न हो गई मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में तुरंत घटना की जानकारी गोदाम के मालिक विनोद चौहान को देने के अलावा पुलिस एवं दमकल विभाग को दी गोदाम मालिक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आज को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके इसी बीच घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की तीन गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी गिलास गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए लेकिन उसे समय तक गोदाम में रखा हजारों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो चुका था।