गिफ्ट आइटम की दुकान में लगी आग- मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी का पानी..

बिजनौर। गिफ्ट सेंटर की ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल धूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी का पानी खत्म हो गया। पालिका के टैंकर की सहायता से दमकल कर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है।
मंगलवार को जनपद बिजनौर के धामपुर इलाके के मैन बाजार स्थित सलूजा इंटरप्राइजेज की ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक से आग लग गई। मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले सोनू एवं मोनू पुत्रगण सुरजीत सिंह के खरी कुआं बाजार स्थित सलूजा एंटरप्राइजेज के कॉस्मेटिक के सामान के गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में आग लगी देखकर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
इसी बीच आग लगने की घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। जिस समय तक आग बुझी उस समय गोदाम में रखा लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की गाड़ी का पानी खत्म हो गया था, बाद में नगर पालिका के टैंकर की सहायता से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।