गारमेंट की दुकान में लगी आग- हुआ लाखों का नुकसान
अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के जय कॉम्पलेक्स मार्केट में शनिवार को एक गारमेंट की दुकान के बेसमेंट में अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना दुकान मालिक एवं अग्निशमन विभाग को दी।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि जय कॉपलेक्स मार्केट स्थित जे के कलेक्शन गारमेंट की दुकान के बेसमेंट में आग लगने की सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचे। बेसमेंट से लगातार धुआं निकल रहा था। धुआं एवं तपिश होने से आग बुझाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, हालांकि आग पर काबू पा लिया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। अग्निकांड से लगभग लाखों रुपये के कपड़े जलकर नष्ट हो गये।