फैक्ट्री में लगी आग - फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर- आग बुझाने..
ठाणे। फैक्ट्री के भीतर आग लगने की वजह से चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई है। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ फैक्ट्री में लगी आग को काबू में करने में जुट गए हैं ।
मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे में हुए आग लगने के एक हादसे में फैक्ट्री के भीतर सवेरे के समय आग लग गई है। फैक्ट्री के भीतर आग लगने की घटना होते ही भीतर काम कर रहे कर्मचारी दौड़ धूप करते हुए बाहर की तरफ भाग लिए।
विकराल रूप धारण कर चुकी आग को बेकाबू होते देखकर फैक्ट्री प्रबंधन ने आग लगने के इस हादसे की जानकारी जब पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी तो सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल आग लगने की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का काम तत्परता के साथ जारी है।