इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग- दर्जनभर आग बुझाने की...

नई दिल्ली। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई है। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी दर्जन भर से भी अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
रविवार को राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया ब्लॉक सी के सेक्टर तीन में लगी फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आग इतनी भयंकर है कि आग की लपटे और काला धुआं आसमान में दूर से ही दिखाई दे रहा है।
फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के बाद 16 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने में जुट गए हैं। फिलहाल आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मौके पर आग बुझाने का काम लगातार जारी है।