6 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग- 7 की मौत 50 से अधिक झुलसे- बाइक कारें...

6 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग- 7 की मौत 50 से अधिक झुलसे- बाइक कारें...

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित छह मंजिला इमारत में लगी आग ने जमकर तांडव मचाया है। आग लगने के इस हादसे में 50 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। आग की चपेट में आकर कार एवं बाइक भी जलकर राख हो गई है।

मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित छह मंजिला इमारत में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी के साथ भारी दहशत पसर गई। आसपास के लोग आग से बचने के लिए अपने सामान को बचाने में लग गए। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला।


51 लोग घायल हुए मिले हैं, जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में भर्ती कराए गये लोगों में से पांच की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। 35 लोगों का अभी तक अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह से बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी जलकर राख हो गई है जिनमें चार कार तथा तकरीबन 30 बाइक शामिल है।

6 मंजिला इमारत में लगी यह आग किन कारणों से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने में लगे फायरकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है , जिसके चलते तकरीबन 4 घंटे तक आठ से भी अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही।

epmty
epmty
Top