बीच बाजार 3 दुकानों में लगी आग पीछे के घरों तक पहुंची- 25 गाड़ियां

जबलपुर। गंजीपुरा इलाके में बाजार में स्थित तीन दुकानों में लगी आग पीछे के तीन घरों तक पहुंच जाने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। शहर के व्यस्ततम इलाके गंजीपुरा शहर के बाजार में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर दो दर्जन से भी ज्यादा आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
रविवार को जबलपुर शहर के गंजीपुरा इलाके में स्थित बाजार के बीच तीन दुकानों में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। आग बुझाने के जब तक उपाय शुरू किए जाते उससे पहले विकराल रूप धारण करते हुए आग ने जल रही दुकानों के पीछे बने तीन मकान को भी अपने चपेट में ले लिया है।
बैग की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग जब दोनों तरफ स्थित कपड़ों की दुकानों तक पहुंची तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। इसी बीच विकराल रूप धारण करी आग दुकानों के पीछे स्थित तीन घरों में पहुंच गई है।
तीनों दुकान अलग-अलग बिल्डिंग में है। मामले की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर दमकल की 25 से भी अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। 4 घंटे से भी ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।