पटाखे की चिंगारी से भड़की आग- एशिया का बड़ा टेंट गोदाम हुआ राख

पटाखे की चिंगारी से भड़की आग- एशिया का बड़ा टेंट गोदाम हुआ राख

वाराणसी। दीपावली के मौके पर छोड़े गए पटाखे की चिंगारी टेंट गोदाम में जाकर बैठ गई। धीरे-धीरे सुलग रही आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। एशिया के सबसे बड़े टेंट गोदाम में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस एवं फायर विभाग को आग लगने के हादसे की जानकारी दी गई। फायर स्टेशन से आग बुझाने की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आसपास के मकानों को खाली करते हुए तकरीबन 8 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सोमवार की सवेरे थाना चौक क्षेत्र के पिपरी स्थित लालू जी एंड सन टेंट गोदाम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर छुड़ाए गए पटाखे की चिंगारी एशिया के इस सबसे बड़े टेंट गोदाम में जाकर बैठ गई थी। जिसने धीरे-धीरे सुलगना शुरू कर दिया।

टेंट गोदाम के भीतर सो रहे कर्मचारी ने जब आग लगी हुई देखी तो उसने मामले से मलिक सुबोध अग्रवाल को अवगत कराया। जब तक वह मौके पर पहुंचे, उस समय तक पटाखे की चिंगारी विकराल आग का रूप ले चुकी थी। गोदाम में रखे लकड़ी के सामान के अलावा मेज, टेंट, कपड़ा, गद्दा, रजाई आदि धूं धूं करके जलने लगे।

घटना की जानकारी तुरंत फायर विभाग को दी गई। आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों का जब गोदाम के भीतर फैले धुएं की वजह से दम घुटने लगा तो वह ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ भीतर दाखिल हुए।

तकरीबन 8 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार की सवेरे तक गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि एशिया के सबसे बड़े टेंट विक्रेता एवं राष्ट्रीय स्तर पर टेंट का कारोबार करने वाले लल्लू जी संस के इस टेंट गोदाम में लगी आग में जले माल का अभी आंकलन नहीं लग पाया है। आग बुझने के बाद स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

epmty
epmty
Top