चूड़ी बनाते समय गैस लीक होने से लगी आग, पांच लोग हुए घायल

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में तार्डों वाली बगिया में शुक्रवार की दोपहर चूड़ी की जुड़ाई करते समय गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई जिसके फलस्वरूप आग लग गई आग इतनी भीषण थी उसने पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए।
यहां ताड़ों वाली बगिया गली नंबर 02 निवासी अनीश पुत्र दूल्हे हसन शुक्रवार की दोपहर चूड़ी की जुड़ाई कर रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी वहां चूड़ी जुड़ाई कर रही नगीना पत्नी अनीश, नवीन, नगमा और नाजरीन पुत्रियां अनीश झुलस गई। आग लगने का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, उन्होंने दीवार तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया।
इस दुर्घटना के घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आया गया, जहां चिकित्सक ने दशा नाजुक देखते हुए नगीना को आगरा रेफर कर दिया जबकि चारों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।