महाकुंभ मेले में फिर लगी आग- किचन में फटे सिलेंडर- कई कॉटेज जलकर राख

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 मेले में एक बार फिर से आग लगने की घटना हो गई है। आज हुई तीसरी बड़ी घटना के अंतर्गत इस्कॉन के किचन में लगी आग की चपेट में आकर कई कॉटेज जल गए हैं।
शुक्रवार को महाकुंभ- 2025 मेले में एक बार फिर से आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। महाकुंभ मेले में लगे इस्कॉन पंडाल के किचन में सवेरे आग लग गई। शिविर में महाराज कॉटेज लगे थे, जिम एसी लगाए गए थे।

बताया जा रहा है कि कॉटेज में लगे एसी का गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना हो गई है। आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन आग की चपेट में आकर कई कॉटेज जल गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर शिविर में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों द्वारा इकट्ठा हुई भीड़ को हटाया गया है। चारों तरफ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग की जा रही है। हालांकि आग किस वजह से लगी है अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है। आज हुई आग लगे की घटना से पहले 19 जनवरी को महाकुंभ में आग लगने की घटना हुई थी, उस वक्त गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए थे।