राजधानी के आई हॉस्पिटल में लगी आग- दमकल की गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली। राजधानी के अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है। आई हॉस्पिटल में लगी भीषण आग की सूचना मिलने के बाद दर्जन भर से भी अधिक आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित आई-7 हॉस्पिटल में लगी आग ने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार करते हुए समूचे हॉस्पिटल को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तुरंत आग लगने के इस हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड को कॉल करके दी गई। जानकारी मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की सोलह गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए।
अस्पताल में लगी आग से अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग का विस्तार होने से पहले ही अस्पताल के स्टाफ, मरीजों एवं उनके तीमारदारों को बाहर निकाला गया।
अस्पताल में लगी आग इतनी भयानक थी कि बिल्डिंग के भीतर से काले धुएं का गुब्बार निकलता हुआ नजर आया है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के चाइल्ड हॉस्पिटल में पिछले दिनों ही लगी आग की चपेट में आकर कम से कम आधा दर्जन से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। आग लगने की इस घटना में दर्जन पर नवजात शिशुओं को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था।