एलईडी बल्ब कारखाने में लगी आग- मची अफरा तफरी

एलईडी बल्ब कारखाने में लगी आग- मची अफरा तफरी

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में लगी एलईडी बल्ब बनाने की फैक्ट्री में आग लगने की घटना से चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से जैसे ही धुंआ निकलना शुरू हुआ तो अनहोनी की आशंका से दहशत में आए लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरकर्मी आग बुझाने की 4 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया।

रविवार को सिडकुल के सेक्टर 6-ए में लगी एलईडी बल्ब बनाने की फैक्ट्री शक्ति इंडस्ट्रीज में किन्ही कारणों से सवेरे के समय आग लग गई। फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से जब आसपास के लोगों को धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया तो आग के भड़कने की आशंका में आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। इससे पहले कि आग बुझाने के उपाय किए जाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और भीतर ही भीतर तेजी के साथ चौतरफा फैल गई।

आग लगने की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर कर्मी आग बुझाने की 4 गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में आग के ऊपर पानी बरसाते हुए उस पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। तकरीबन 1 घंटे तक फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

Next Story
epmty
epmty
Top