तीन मंजिला घड़ी शोरूम में लगी आग- एक फ्लोर पर फंसा मालिक का परिवार

उदयपुर। तीन मंजिला बिल्डिंग में बने घड़ी के शोरूम में आग लग जाने के बाद पूरे मार्केट में बुरी तरह से अफरातफरी माहौल बन गया। तीन मंजिला शोरूम के एक फ्लोर के भीतर मालिक के परिवार के पास जाने से स्थिति अत्यधिक भयावह बन गई। सूचना के बाद बाजार के एक हिस्से को खाली कराया गया है।
मंगलवार को लेक सिटी उदयपुर के बापू बाजार में हुई आग लगने की घटना के अंतर्गत मार्केट के तीन मंजिला घड़ी शोरूम के भीतर आग ने अपना डेरा जमा लिया। इस दौरान शोरूम मालिक निकेश बलवानी का परिवार भी इसी बिल्डिंग के तीसरी फ्लोर पर फंस गया।

पहली मंजिल पर आग लगी हुई थी लेकिन कुछ मिनट के भीतर ही वह दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग में फंसे परिवार के रेस्क्यू में जुट गए। परिवार तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम तकरीबन 2 घंटे तक कोशिश करती रही। लेकिन आग की लपटे तेज होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो सका।
आग में फंसे परिवार को निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पड़ोस की बिल्डिंग से परिवार को बाहर निकालने की कोशिश की। सूरजपुर थाना के भावेश गुर्जर और सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने सीढी लगाकर किसी तरह दुकानदार और उसकी पत्नी तथा दोनों बच्चों को बगल वाली बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
फायर कर्मियों द्वारा एहतियात के तौर पर बाजार के एक हिस्से को खाली कर लिया गया है। 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिशें में जुटे हुए हैं।