कपड़ा फैक्ट्री में आग का तांडव- कई कर्मचारियों अंदर फंसे होने की सूचना

पानीपत। कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग ने थोड़ी देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड के जवान कई गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे हैं। आग बुझाने के प्रयास शुरु करते हुए फायर फाइटर द्वारा आग पर पानी बरसाया जा रहा है। आसपास के लोगो के मुताबिक फैक्ट्री के भीतर कई कर्मचारी फंसे हुए हैं और आग ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी अभी अंदर नहीं जा सके।
बुधवार को हरियाणा के पानीपत स्थित आदर्श कपड़ा फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग को देखते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों के मुताबिक जिस कपड़ा फैक्ट्री के भीतर आग लगी है, कई कर्मचारी उसके भीतर फंसे हुए हैं। आग ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी अभी अंदर नहीं जा सके। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास के इलाके पूरी तरह से सील करते हुए किसी को भी फैक्ट्री के आसपास नहीं जाने दिया जा रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग लगने की घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दे गई दे दी गई थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी समय बाद मौके पर पहुंची, जिसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फायर टेंडर के माध्यम से आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।