बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन स्टेशन में लगी आग- वेल्डिंग के दौरान हादसा

बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन स्टेशन में लगी आग- वेल्डिंग के दौरान हादसा

साबरमती। बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे स्टेशन में आग लगने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। वेल्डिंग करने के दौरान लगी आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने दर्जन भर से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से निर्माणाधीन स्टेशन में लगी आग पर काबू पाया है।

शनिवार को अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन के लिए बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में सवेरे के समय उस समय आग लग गई जब निर्माणाधीन स्टेशन के निर्माण में काम कर रहे कर्मचारी वेल्डिंग कर रहे थे।

आग ने तेजी के साथ फैलते हुए एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में उठ रही आगे की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए।

घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायरफाइटर आग बुझाने की 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन स्टेशन में लगी आग पर पानी बरसाते हुए 2 घंटे बाद उस पर काबू पाया।

मजदूरों के मुताबिक निर्माणाधीन स्टेशन पर जिस समय वेल्डिंग का काम चल रहा था तो इस दौरान उठी चिंगारी लकड़ियों में जाकर बैठ गई, जिसने थोड़ी ही देर में सुलगते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। हवा ने इस आग को फैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Next Story
epmty
epmty
Top