पुलिस कार्रवाई की चपेट में आये विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई FIR

पुलिस कार्रवाई की चपेट में आये विराट कोहली के पब पर दर्ज हुई FIR

बेंगलुरु। t20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटी भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली वापिस लौटते ही पुलिस कार्यवाही की चपेट में आ गए हैं। तेज आवाज में देर रात तक म्यूजिक सिस्टम बजाने के आरोप में भारतीय क्रिकेटर के पब के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मंगलवार को बेंगलुरु के डीजीपी सेंट्रल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोमवार की देर रात पुलिस मेट्रो सिटी में स्थित पब, रेस्टोरेंट एवं होटल की जांच पड़ताल के लिए इलाके में निकली थी।

इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का पब देर रात 1:30 तक खुला हुआ मिला था। जबकि बेंगलुरु में रात्रि 1:00 बजे तक ही पब खोलने की इजाजत दी गई है। निर्धारित किए गए समय के बाद पब के खुले हुए मिलने और उसमें तेज आवाज के साथ म्यूजिक सिस्टम बजाने के मामले में पुलिस द्वारा अब मंगलवार को विराट कोहली के पब समेत कई अन्य पब के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली के 18 कम्युनिटी की दिल्ली, मुंबई पुणे और कोलकाता में पबों की ब्रांच है। बेंगलुरु की ब्रांच वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में रत्नम परिसर की छठी मंजिल पर खोली गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top