आपत्तिजनक बयानबाजी के आरोप में महबूब अली के खिलाफ FIR हुई दर्ज

आपत्तिजनक बयानबाजी के आरोप में महबूब अली के खिलाफ FIR हुई दर्ज

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी विधायक महबूब अली के खिलाफ वैमनस्यता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को चांदपुर रोड़ स्थित रायल पालम बैंक्वेट हॉल में सपा का संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम पार्टी जिलाध्यक्ष शेख़ ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था। उक्त कार्यक्रम के दौरान महबूब अली ने अपने भाषण में दो संप्रदायों के बीच कटुता पैदा करने के आपत्तिजनक वक्तव्य दिए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेख़ ज़ाकिर हुसैन ने भी इस दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया, जिसका विडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में सोमवार को विधायक महबूब अली तथा सपा जिलाध्यक्ष शेख़ ज़ाकिर हुसैन के विरुद्ध उपनिरीक्षक संजीव कुमार की ओर से सदर कोतवाली बिजनौर में प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है।

गौरतलब है कि मुरादाबाद मंडल की मुरादाबाद और बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनावों की अभी औपचारिक रूप से घोषणा भी नहीं हुई है मगर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के विवादित बयानों के विडियो वायरल होने का सिलसिला जारी हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top