फर्जी सर्जरी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पर FIR- आयुष्मान लाइसेंस सस्पेंड

फर्जी सर्जरी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पर FIR- आयुष्मान लाइसेंस सस्पेंड

कुशीनगर। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों का पैसा डकारने के लिए फर्जी सर्जरी करने के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरकार ने हॉस्पिटल का आयुष्मान लाइसेंस सस्पेंड करते हुए योजना से हुए इलाज के पैसे पर भी रोक लगा दी है।

देश के गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे को डकारने के लिए फर्जी सर्जरी करने के स्पेशलिस्ट पडरौना के डॉक्टर पुष्कर यादव के खिलाफ प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पडरौना के डॉक्टर पुष्कर यादव के नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल को मिला आयुष्मान लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत डॉक्टर के अस्पताल में हुए इलाज के पैसे हस्तांतरण पर भी रोक लगा दी है।

उधर कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना का पैसा डकारने के लिए फर्जी सर्जरी किए जाने का यह मामला तीन दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच जाएगा। इसके बाद डॉक्टर के खिलाफ निश्चित रूप से कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

प्रभारी मंत्री ने फर्जीवाड़े के इस मामले को लेकर अफसरों पर भी कार्यवाही के संकेत दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top