भैंसे पर बैठने के बाद यमराज बनकर CHC में REEL बनाने वाले रिहान पर FIR

भैंसे पर बैठने के बाद यमराज बनकर CHC में REEL बनाने वाले रिहान पर FIR

अमरोहा। हेलमेट लगाने के बाद भैंसे पर सवार होकर साक्षात यमराज के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर REEL बनाने वाले युटयूबर समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। REEL बना रहे यमराज की वजह से मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है।

बुधवार को अमरोहा पुलिस द्वारा राजधानी दिल्ली के रहने वाले यूट्यूबर रिहान और उसके साथियों समेत 50 लोगों के खिलाफ अशांति फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक राजधानी दिल्ली का रहने वाला यूट्यूबर रिहान अपने साथियों के साथ अमरोहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर रात के समय हेलमेट लगाने के बाद भैंसे पर सवार होकर REEL बना रहा था।

भैंसे पर बैठकर REEL बना रहे रिहान के ड्रामे को देखने के लिए सीएससी में तकरीबन 500 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सैकड़ो लोगों की भीड़ को खदेड़ा था।

उधर रिहान का आरोप है कि पुलिस उसे और साथियों को पकड़ कर थाने ले गई थी, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई। उसने भीड़ इकट्ठा करके REEL बनाने को कोई जुर्म नहीं माना है।

इस मामले को लेकर शहर कोतवाल इंचार्ज पंकज सिरोही का कहना है कि यूट्यूबर बिना किसी तरह की परमिशन लिए बगैर भारी भीड़ इकट्ठा करके माहौल को खराब कर रहा था। उन्होंने चौकी ले जाकर रिहान की पिटाई के आरोप को बेबुनियाद करार दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top