वैष्णो देवी की यात्रा पर शराब डकारने वाले इनफ्लुएंसर पर एफआईआर

श्रीनगर। खुद को इनफ्लुएंसर बताने वाले ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि के खिलाफ माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान बेस कैंप के भीतर दारु पीने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनफ्लुएंसर के साथ आठ अन्य लोग भी मामले में आरोपी बनाए गए हैं।
पैसे की चकाचौंध में बुरी तरह से अंधे हुए लोग धार्मिक यात्रा के दौरान भी दारू का सेवन करने से नहीं चूकते हैं। इसी तरह के मामले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि के खिलाफ हाल ही में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर कटरा के एक बेस कैंप में दारु पीने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आठ अन्य लोग भी आरोपी बनाते हुए नामजद किये गए हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कटरा स्थित एक होटल के भीतर जाकर ठहरे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप में ओरी के खिलाफ दारु पीने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। ओरी के अलावा जो आठ लोग नामजद किए गए हैं उनमें एक रूसी नागरिक भी शामिल है।
कानून के मुताबिक माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में शराब पीने के साथ मांसाहारी भोजन का सेवन भी पूरी तरह से वर्जित है।