सफाई कर्मी का वेतन नहीं देने पर एक्शन सीएमओ समेत पांच पर FIR

कासगंज। सफाई कर्मी के पद पर तैनात कर्मचारी से 8 महीने तक काम कराने के बाद उसका वेतन नहीं देने के मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बृहस्पतिवार को वेतन नहीं देने के मामले को लेकर न्यायालय के आदेश पर जनपद के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा विभाग के बाबू फार्मेसी तथा डीपीएम आदि पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।
यह एफ आई आर उस मामले को लेकर की गई है जिसमें सुजीत कुमार नाम के व्यक्ति को₹50000 की रिश्वत लेकर उसकी सफाई कर्मी के पद पर तैनाती की गई थी।
8 महीने तक अस्पताल में काम कराने के बाद उसे वेतन नहीं दिया गया था। पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के पास वेतन की बाबत गुहार लगाई थी। लेकिन न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित सफाई कर्मी ने अदालत का सहारा लिया था।