नाबालिग से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR-पोलिंग पार्टी सस्पेंड

नाबालिग से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR-पोलिंग पार्टी सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। नाबालिक बेटे से लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। वोटिंग के दौरान बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक को लाइन से अटैच किया गया है।

बृहस्पतिवार को शासन प्रशासन की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत भोपाल संसदीय सीट पर 7 मई को हुई वोटिंग के दौरान बेरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर भोपाल के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के खिलाफ अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला पंचायत सदस्य की इस करतूत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल होने के बाद मची गहमागहमी के उपरांत इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया था।

लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखी और कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया और उसका वीडियो बनाने के बाद उसे फेसबुक पर पोस्ट किया। क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी?

कांग्रेस नेता पीयूष बबेले के ट्वीट के सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बृहस्पतिवार की दोपहर बेरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को जांच सौंपी थी।

तकरीबन 3 घंटे में ही जांच पूरी करते हुए जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ बेरसिया थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

इस मामले में पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, सहायक सी आर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।

वोटिंग के दौरान बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन से अटैच किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top