फाइनेंसकर्मी ने किया सुसाइड- परिजनों का कंपनी दफ्तर पर बवाल

फाइनेंसकर्मी ने किया सुसाइड- परिजनों का कंपनी दफ्तर पर बवाल

सतना। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की ओर से क्षमता से अधिक टारगेट देने और अनैतिक काम के दबाव से आहत होकर फाइनेंस कर्मी ने मौत को गले लगा लिया है। फांसी के फंदे पर झूलते मिले फाइनेंस कर्मी के शव को लेकर कंपनी दफ्तर पर पहुंचे परिजनों ने जमकर बवाल काटा। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने परिजनों को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ समुचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले सतना के गढ़िया टोला में रहे मूल रुप से कटनी जनपद के थाना बरही के ग्राम लुरमी रहने के वाले कर्मचारी शिवेंद्र सिंह बघेल ऊर्फ शिब्बू की मौत को लेकर परिजनों ने कंपनी दफ्तर पर जमकर बवाल काटा है। फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगाने वाला शिवेंद्र सिंह बजाज फाइनेंस कंपनी में सेल्स विभाग में काम कर रहा था।


सुसाइड से पहले बनाई गई वीडियो में शिवेंद्र सिंह ने कंपनी के मैनेजर पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी मैनेजर एवं एरिया मैनेजर रोहित मिश्रा ने उसे क्षमता से अधिक टारगेट दे रखा था और उसके ऊपर अनैतिक काम का भी दबाव बना रहे थे। अनैतिक काम नहीं किए जाने पर कंपनी मैनेजर और एरिया मैनेजर द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से आहत होकर वह मौत को गले लगाने पर मजबूर हुआ है।

सवेरे के समय जब परिजनों ने फांसी पर झूल रहे शिवेंद्र सिंह बघेल के शव को देखा तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना देते हुए शिवेंद्र सिंह के शव को लेकर कंपनी दफ्तर पर पहुंचे और वहां पर कंपनी मैनेजर एवं अन्य अफसरों पर अपने बेटे के को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर कंपनी मैनेजर एवं अन्य अफसरों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अफसर के आश्वासन पर शांत हुए परिजनों ने हंगामा समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएसपी के आदेश पर सक्रिय हुई सिविल लाइन थाना पुलिस में फाइनेंस गर्मी के मोबाइल डाटा एवं अन्य साक्ष्य एकत्र कर मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

प्रस्तुति चंदन श्रीवास- मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top