रेप मामले में फंसे फिल्म निर्माता भूषण कुमार-महिला का आरोप-केस दर्ज
मुंबई। 30 वर्षीय महिला ने देश की जानी मानी संगीत और फिल्म कंपनी टी सीरिज के मैनेजिंग डायरेक्टर और फिल्म निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि टी सीरिज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के बहाने फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने उसके साथ बलात्कार किया था। मुंबई की डीएन नगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की डीएन नगर पुलिस ने बताया है कि एक 30 वर्षीय महिला की ओर से थाने में तहरीर देकर टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ यह कहते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है कि टी सीरिज के एक प्रोजेक्ट में काम दिलाने के बहाने भूषण कुमार द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के मुताबिक अभी मामले की जांच चल रही है, जिसके चलते अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। उधर महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि भूषण कुमार ने उन्हें धमकी दी है कि अगर उसने किसी के पास कोई शिकायत की तो वह उसके वीडियोज और तस्वीरें वायरल कर देंग।े फिलहाल इस मामले को लेकर फिल्म निर्माता भूषण कुमार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में भी मी टू मूवमेंट के दौरान एक महिला ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। स्वयं के अभिनेत्री होने का दावा कर रही महिला ने ट्वीट करते हुए कहा था कि क्योंकि उसने बॉस के साथ संबंध बनाने से इंकार कर दिया था। इसलिए उसे फिल्म से हटा दिया गया था। आरोप लगने बाद उस समय फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने इन आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।