संसद भवन में चलेगी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट - PM मोदी रहेंगे मौजूद

संसद भवन में चलेगी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट - PM मोदी रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली। आज राजधानी दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में रिलीज हुई हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे ।

गौरतलब है कि आज नई दिल्ली के संसद परिसर की लाइब्रेरी में शाम 4 बजे द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। जिस समय फिल्म का प्रसारण संसद भवन के परिसर की लाइब्रेरी में होगा उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देखने के लिए मौजूद रहेंगे।

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है तथा इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी ने पत्रकार की भूमिका भी निभाई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ-साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अलग-अलग किरदार में दिखाई दे रहे हैं। गुजरात के जिस गोधरा कांड पर यह फिल्म बनाई गई है उसमें तब 59 लोगों की मौत हुई थी तथा गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। गुजरात के इस पूरे दंगे में 1000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी जिस समय 2002 में गोधरा में यह घटना घटित हुई थी उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Next Story
epmty
epmty
Top