जबरदस्ती की कमाई के लिए किन्नरों में घमासान- मारपीट कर कपड़े फाड़े

मेरठ। महानगर में रेड लाइट पर रुकने वाले वाहन सवारों से जबरदस्ती बधाई मांगने के मामले को लेकर चौराहा बदलने की बाबत विवाद हो गया। हालात ऐसे हुए कि एक गुट ने दूसरे पक्ष के किन्नर की निर्वस्त्र करके बुरी तरह से पिटाई कर दी। बीच सड़क पर उतर रहे इस बवाल को देखकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी, वैसे ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों गुटों के किन्नरों को लेकर थाने आ गए।
बृहस्पतिवार को महानगर में किन्नरों के बीच सड़क पर हुई जंग के मामले के अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के बच्चा पार्क चौराहे पर खड़े दो किन्नर रेड लाइट पर रुकने वाले वाहन सवारों से जबरदस्ती पैसे मांग रहे थे। इसी दौरान इलाके में बधाई मांगने वाला किन्नर गुट मौके पर पहुंच गया।
उन्होंने चौराहे पर खड़े होकर पैसे मांग रहे किन्नरों से दूसरी जगह जाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने चौराहा बदलने से साफ तौर पर मना कर दिया। जिसके चलते किन्नरों के बीच जोरदार बहस होने लगी।
इसी दौरान चौराहे पर खड़े होकर पैसे मांगने वाले किन्नरों ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। उनके मौके पर पहुंचते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। हंगामे को देखकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू किन्नरों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने बीच बचाव की कोशिश कर रहे लोगों के साथ अभद्रता कर दी।
हालात ऐसे हुए कि किन्नरों ने आपस में सड़क पर खूब घमासान किया और एक पक्ष के किन्नरों ने दूसरे गुट के एक किन्नर के कपड़े फाड़ दिए और उसे निर्वस्त्र कर दिया। इसी बीच किसी ने किन्नरों की मारपीट का वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो मामले की जानकारी पाते ही घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाठी फटकार कर झगड़ा कर रहे किन्नरों को शांत किया और उन्हें लेकर थाने आ गए।
कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है।
पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।