स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग- एक की मौत, कई घायल

स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग- एक की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्टील फैक्ट्री के भीतर लगी आग से चौतरफा हड़कंप मच गया। भट्टी में हुए विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आकर एक कर्मचारी की मौत हो गई है। पांच अन्य कर्मचारियों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में कांजीकोड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्टील फैक्ट्री के भीतर जब कर्मचारी कच्चा लोहा पकाकर उससे अन्य सामान बनाने में लगे हुए थे। उसी दौरान लोहा गलाने वाली भट्टी में जोर का धमाका हुआ, जिससे आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारी भी बुरी तरह से दहल गए। इस हादसे में एक कर्मचारी की आग में जलने की वजह से मौत हो गई है, पांच अन्य कर्मचारियों को झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हादसे की जानकारी मिलते ही वालियार पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी रेस्क्यू टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और घायल हुए कर्मचारियों को अस्पताल में भिजवाने के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने स्टील फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top