कांग्रेस प्रत्याशी के घर में भीषण आग- फ्रिज एसी समेत लाखों का माल राख

मेरठ। उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में जलकर लाखों की कीमत का माल जलकर राख हो गया है।
जनपद मेरठ के कस्बा शाहजहांपुर में कांग्रेस के टिकट पर नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत के अध्यक्ष का इलेक्शन लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अयाज खान के आवास में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग की चपेट में आकर लाखों की कीमत का माल जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि देर रात तकरीबन 2.00 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के घर के बाहरी हिस्से में अचानक से आग लग गई जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटों को देखकर कस्बे में हड़कंप मच गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग के ऊपर काबू पाया जाता उस वक्त तक घर में खड़े दो वाहन, फ्रिज, एसी और सैकड़ों कुर्सियों के अलावा कई कुंतल अनाज समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया है।
घटना के बाद ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी के आवास पर पहुंचकर अब उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। पीड़ित कांग्रेस प्रत्याशी शाहजहांपुर नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं।