पेट्रोल पंप के सटी दुकान में भयंकर आग- खाली कराये आसपास के मकान
नोएडा। पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित दुकान के भीतर भयंकर आग लग जाने के बाद चारों तरफ मौत का तांडव होने का खतरा उत्पन्न हो गया। पेट्रोल पंप पर लगातार पानी का छिड़काव करते हुए आसपास के घरों को भी खाली कर लिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने दर्जन भर फायर टेंडर के साथ दुकान में लगी भयंकर आग पर काबू पाया है गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।।।
मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 37 पुलिस चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप की बराबर में दुकान के भीतर भयंकर आग लग गई। मंगलवार की देर रात हुई आग लगने की घटना का पता चलते ही पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा पेट्रोल पंप पर लगातार पानी का छिड़काव कराया जाने लगा।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचते ही आग लगी दुकान की बराबर में स्थित आसपास के घरों को रात में ही खाली कर लिया।
10 फायर टेंडर के साथ फायरकर्मी दुकान में लगी आग पर काबू पाने में जुटे। उस समय तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। किसी तरह भारी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग बुझाने में कामयाब हुए हैं। फायर विभाग अब दुकान में आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।