करीब दो दर्जन गोदामों में लगी भीषण आग- दमकल की दर्जनों गाड़ियां..

पुणे। तकरीबन दो दर्जन गोदामों में आग लग जाने की वजह से चौतरफा हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन दमकल कर्मियों की सहायता से आग बुझाने के प्रयासों में जुटा हुआ है। मौके पर फिलहाल अफरातफरी का आलम पसरा हुआ है और फायर कर्मी आग के ऊपर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। रविवार को महाराष्ट्र के पुणे स्थित गंगाधाम चौक परिसर में बने तकरीबन 20 गोदामों में अचानक से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया है। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के बादलों से इलाके में अंधेरे सा छा गया है।

गोदामों में आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की सूचना पर प्रशासनिक अफसर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की 22 गाड़ियां गोदामों में लगी आग के ऊपर काबू पाने में लगी हुई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मौके पर आग बुझाने का काम लगातार चल रहा है और इलाके में अफरातफरी के हालात बने हुए हैं।