आग में धधकी फाइबर सीट फैक्ट्री- बुलानी पड़ी चार जिलों की 15 गाड़ियां

आग में धधकी फाइबर सीट फैक्ट्री- बुलानी पड़ी चार जिलों की 15 गाड़ियां

गाजियाबाद। इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फाइबर सीट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रही आग की लपटों एवं आसमान में उठ रहे काले धुएं को देखकर लोगों के दिल दहल उठे। इस दौरान बीच-बीच में फटे केमिकल भरे ड्रमों के फटने के धमाकों ने लोगों के बीच और अधिक दहशत पैदा कर दी। सूचना मिलने के बाद चार जनपदों में सूचना भेजकर दर्जनभर से अधिक आग बुझाने की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। फायरफाइटर की घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।

जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया में फाइबर सीट बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार की देर रात आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में रखें ड्रम आग की चपेट में आकर धमाकों के साथ फटने लगे। पहाड़पुर कूलिंग फैक्ट्री में लगी आग कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रही थी।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिला अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल द्वारा फैक्ट्री में लगी आग की विकरालता को देखते हुए गाजियाबाद, नोएडा, बागपत एवं हापुड़ में सूचना भेज कर वहां से तकरीबन आग बुझाने की 15 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।

फायरफाइटर सवेरे 4:00 बजे तक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में लग रहे। दोबारा आग ना भड़क सके इसके लिए सोमवार की सवेरे तक पानी डालकर कूलिंग की जा रही है। आग लगने के हादसे का शिकार हुई फैक्ट्री में कूलिंग टावर बनते हैं जो तमाम कंपनियों में लगाए जाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top