एक तरफा प्यार में महिला कांस्टेबल का कत्ल- हवलदार ने छुपाए रखा राज

एक तरफा प्यार में महिला कांस्टेबल का कत्ल- हवलदार ने छुपाए रखा राज

नई दिल्ली। एक तरफा प्यार में महिला कांस्टेबल से शादी करने का इरादा बनाने हवलदार ने जब अपना सपना पूरा होता नहीं देखा तो उसने गला दबाकर महिला सिपाही की हत्या कर दी और हत्याकांड के बाद ऐसा जाल बुना कि पुलिस मामले के खुलासे के लिये चकरघिन्नी बनी रही परंतु आरोपी हवलदार 2 साल तक हत्या के इस राज्य को अपने भीतर ही छुपाएं रहा। मामले की जांच में लगी क्राइम ब्रांच ने हवलदार की साजिश से पर्दा उठाते हुए महिला सिपाही के कंकाल बने शव को नाले से बरामद कर लिया है और आरोपी हवलदार को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी है।

दरअसल वर्ष 2021 की 20 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के मुखर्जीनगर थाने में 28 वर्षीय एक युवती की गुमशुद की दर्ज कराई गई थी। मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के गांव कोटा की रहने वाली यह युवती राजधानी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

परिजनों ने बताया कि वर्ष 2014 में यह युवती दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी। पीसीआर में तैनात रही लड़की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती रही। उत्तर प्रदेश में जब उसका चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया तो उसने दिल्ली में सिपाही के पद से इस्तीफा दे दिया।

लडकी के गायब होने के बाद परिवार के पास कभी पंजाब, कभी अलीगढ़ तो कभी अन्य स्थान से अरविंद नाम के युवक के फोंस कॉल आने लगे और उसने बताया कि उनकी लड़की के साथ उसने शादी कर ली है और वह उसके साथ है। घर वाले कहीं उसकी एवं लड़की की हत्या नहीं कर दे, इसलिए वह छिपते फिर रहे हैं। मामले की जांच कर रही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जब फोन कॉल की आईडी तलाशी तो उस पर अरविंद के बजाय राजपाल नाम के युवक की फोटो लगी हुई थी जो लड़की के करीबी हवलदार सुरेंद्र सिंह राणा के साले का दोस्त था।

राजपाल को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई तो उसने हवलदार के साले का नाम लिया जिसे हिरासत में लेते ही सारा राज खुलकर सामने आ गया। साले ने बताया कि गायब हुई लड़की की हत्या उसके जीजा सुरेंद्र ने ही की है।

पुलिस ने पूछताछ के दौरान सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया, लेकिन वह हत्या की बात स्वीकार करने को तैयार नहीं हुआ। बाद में सख्ती बरते जाने पर बुराड़ी इलाके के नाले से उसने लड़की का शव बरामद कराया जो कंकाल में तब्दील होकर कई पत्थरों के नीचे दबा मिला। पुलिस ने नाले के भीतर से बरामद हुए कंकाल को कब्जे में लेकर छानबीन के लिए जांच को भेजा है।



Next Story
epmty
epmty
Top