औरंगजेब के मकबरे पर भीड़ के धावा बोलने की दहशत- भारी फोर्स तैनात

मुंबई। समाजवादी पार्टी के नेता एवं विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के शासन काल की पिछले दिनों की गई तारीफ के बाद औरंगजेब के मकबरे पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। भीड़ के धावा बोलते की दहशत में भारी फोर्स तैनात की गई है।
महाराष्ट्र के संभाजी नगर जनपद में स्थित मुगल शासक औरंगजेब का मकबरा फोर्स के साये ताले पहुंच गया है। कई दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से दी गई मकबरे को नेस्तनाबूद किए जाने की धमकी को देखते हुए औरंगजेब के मकबरे के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
कई नेताओं की ओर से भी औरंगजेब के मकबरे को लेकर कहा गया है कि विवाद की जड़ बने मकबरे को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि औरंगजेब के लिए महाराष्ट्र की धरती पर कोई जगह नहीं है।
ऐसे हालातों के बीच औरंगजेब के मकबरे को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति खड़ी नहीं हो जाए, इसे लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर करते हुए मकबरे के बाहर भारी फोर्स तैनात की गई है। भीड़ को मकबरे तक पहुंचने से रोकने के लिए मकबरे पर सीधी एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
सरकार की ओर से कहा गया है कि उसके अगले आदेश तक मकबरे में सीधे प्रवेश पर रोक रहेगी।