पुत्रवधू के अंतिम संस्कार से पहले ससुर ने फांसी लगाकर दी जान

चित्रकूट। घर में रोजाना होने वाली कलह से तंग आकर फांसी लगाते हुए जान देने वाली पुत्र वधू का अंतिम संस्कार होने से पहले ही ससुर ने भी अपने गले में फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी। परिवार के दो लोगों की मौत से गांव वाले भी अचंभित रह गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ससुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोहरे सुसाइड के पीछे गांव के लोग रोजाना घर में होने वाले झगड़े को बड़ी वजह बता रहे हैं।
चित्रकूट जनपद के सरथुआ थाना क्षेत्र के गांव चांदी के रहने वाले छेदीलाल निषाद की 23 वर्षीय पुत्र वधू शोभा देवी उर्फ ऊषा ने बृहस्पतिवार की देर रात गृह कलह से तंग आकर फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी थी। पुत्र वधू का फांसी पर लटका शव बरामद होने के कुछ घंटे बाद मृतका उषा का 53 वर्षीय ससुर छेदीलाल कहीं चला गया था और वह फिर लौटकर नहीं आया।
सवेरे के समय पड़ोस के गांव चिलीमल के चमरसन के जंगल में जब इलाके के लोग खेती किसानी के सिलसिले में पहुंचे तो वहां पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ देखकर उनमें सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर जाकर देखा गया तो पता चला कि घर से निकलकर गायब हुआ छेदीलाल पेड़ पर लटक रहा है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रहे छेदीलाल के शव को उतार कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।