एक्टर बेटे को मुखाग्नि देते हुए पिता हुए बेहोश- अभागा ही बेटे को..

एक्टर बेटे को मुखाग्नि देते हुए पिता हुए बेहोश- अभागा ही बेटे को..

बलिया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए सड़क हादसे में एक्टर बेटे की चिता को मुखाग्नि देते हुए पिता बेहोश हो गए। बोले कौन ऐसा अभागा पिता होगा जो अपने युवा बेटे को मुखाग्नि देगा।

रविवार को टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी के लीड ऐक्टर 24 वर्षीय अमन जायसवाल का भारी गमगीन माहौल में मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

पैतृक निवास से मोक्षधाम के निकली अमन जायसवाल की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। हर कोई अपने चहेते सितारे की आखिरी झलक पाने के लिए बेताब था। जिसके चलते लोग मकान की छतों एवं दीवारों पर चढ़ गए। हर व्यक्ति की आंखें नम थी और चेहरे पर उदासी पसरी हुई थी।

सबसे भावुक पल उस समय आया जब पिता आशीष जायसवाल अपने बेटे को मुखाग्नि देते हुए बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें संभाला और पानी के छींटें देकर उन्हें होश में लाया गया।

तब पिता ने कहा ऐसा कौन अभागा पिता होगा जो अपने युवा बेटे को मुखाग्नि देगा। उठो बेटा सुबह हो गई है जो तुम कहोगे मैं वही करूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top