किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर हजारों टन जिप्सम

किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर हजारों टन जिप्सम

चंडीगढ़ ।पंजाब सरकार किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 20 हज़ार टन जिप्सम मुहैया करवायेगी ।

यह जानकारी पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक मनजीत सिंह बराड़ ने कल यहां कही । उन्होंने बताया कि पंजाब एग्रो और कृषि विभाग क्षारीय भूमि के स्वास्थ्य में सुधार के लिए 70 प्रतिशत कैल्शियम स्लफेट वाला जिप्सम 50 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रहा है। इस साल किसानों को 12 करोड़ रुपए की 20 हजार टन जिप्सम दी जायेगी जिसमें से 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलने से किसानों को 6 करोड़ रुपए का लाभ पहुँचेगा।

बराड़ ने कहा कि किसानों को सब्सिडी पर मिल रही जिप्सम किसान अपने जिले के मुख्य कृषि अफ़सर /ब्लॉक कृषि अफ़सर /कृषि विकास अफ़सर या पंजाब एग्रो के लुधियाना, जालंधर, संगरूर और कोटकपूरा स्थित क्षेत्रीय दफ़्तरों के साथ संपर्क करें ।

उन्होंने बताया कि किसानों को सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज़ भी ज़रुरी हैं जिनमें निर्धारित फार्म भरकर अपने गाँव /शहर के सरपंच /पंच /लंबरदार / एम.सी. से सत्यापित किया हो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक के पासबुक की फोटो कॉपी शामिल है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top