किसान फिर करेंगे आंदोलन- इतनी निकालेंगे रैलियां- ट्रैक्टर मार्च का ऐलान

किसान फिर करेंगे आंदोलन- इतनी निकालेंगे रैलियां- ट्रैक्टर मार्च का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने अगस्त और सितम्बर के माह किसानों के कई प्रदर्शन व कई रैलियों करने का ऐलान किया है। 15 अगस्त पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जायेगा। इनके अलावा भी कई प्रदर्शन किसानों द्वारा किये जायेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस में किसानों ने जानकारी देते हुए कहा कि वह मोदी सरकार के खिलाफ 1 अगस्त को विरोध प्रदर्शन का ऐलान करेंगे और 15 अगस्त को टैªक्टर मार्च भी निकालेंगे। उन्होंने कहा कि हम नये आपराधिक कानूनों की प्रतियां भी जलायेंगे और हम 31 अगस्त को भी विरोध करेंगे क्योंकि हमारे शुरूआती विरोध प्रदर्शन के 200 दिन परू हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सितम्बर में जींद में रैली करेंगे और सितम्बर में ही हरियाणा प्रदेश के पीपली में भी रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने एमएसपी गांरटी कानून बनाने की मांग की है। सरकार का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्थ पर असर पड़ेगा लेकनि हमने आर्थिक जानकारों से बात की है, उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है।

एक निजी चैनल के अनुसार किसान नेता अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोर्ट आदेश के पश्चात सीमाओं को बंद रखा है। उन्होंने कहा कि हमने ऐलान किया है कि जब भी सीमाएं खुलेगी, हमारी ट्रॉलियां दिल्ली की तरफ बढ़ेंगी।

सबसे पहला आंदोलन 1 अगस्त को किसानों के खिलाफ हिंसा में शामिल पुलिसकर्मियों के सम्मान समारोह के खिलाफ प्रदर्शन, 15 अगस्त को मोदी सरकार के खिलाफ टैªक्टर मार्च, 31 अगस्त को 13 फरवरी को हुए विरोध प्रदर्शन के 200 दिन पूरी होने के मौके पर प्रदर्शन, 1 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में संभल में किसानों की रैली, 15 सितम्बर को हरियाणा प्रदेश के जींद में किसान रैली, 22 सितम्बर को हरियाणा की पीपली में किसानों द्वारा रैली निकाली जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top