यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसानों ने डाला सड़क पर डेरा- लगा जाम

बांदा। यूरिया खाद नहीं मिलने से गुस्से में आए किसानों ने सड़क पर डेरा डालते हुए हमीरपुर रोड को जाम कर दिया है। जाम लगने की सूचना मिलते ही हरकत में आए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की और जल्द खाद दिलाने का आश्वासन दिया।
बृहस्पतिवार को यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशान हुए किसानों ने बांदा- हमीरपुर रोड पर अपना डेरा डालते हुए जाम लगा दिया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया है कि वह पिछले कई दिनों से यूरिया खाद की प्राप्ति के लिए समिति के दफ्तर पर पहुंच रहे हैं। मगर पूरे दिन दौड़ धूप के बाद भी उन्हें खाद नसीब नहीं हो रही है।
बृहस्पतिवार को भी खाद को लेकर किसानों ने सवेरे से ही किसान समितियों पर खाद के लिए डेरा डाल दिया था। मगर वहां पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचने से किसानों का गुस्सा उबाल पर आ गया। जिसके चलते उन्होंने सड़क पर पहुंच कर जाम लगा दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की और जल्द ही खाद दिलाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों द्वारा दी गई आश्वासन की घुटटी पर किसानों ने जाम खोल दिया।