बाढ़ के पानी में फंसे किसान- देवदूत बनी एयरफोर्स ने ऐसे बचाई जान

नई दिल्ली। झमाझम तेज बारिश के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति के बीच बुरी तरह से फंस चुके किसानों को एयर फोर्स ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करते हुए उन्हें जीवन दान दिया। 12 घंटे के भीतर द्वारका में दर्ज की गई 281 मिली मीटर बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी के हालात हो गए हैं।
मंगलवार को गुजरात के सौराष्ट्र एवं साउथ गुजरात में हो रही झमाझम तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। द्वारका के पैनली गांव में आई बाढ़ में फंसे 3 किसानों को जानकारी मिलने के बाद एयरफोर्स के जवानों ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया है।
द्वारका में पिछले 12 घंटे के भीतर 281 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जिससे चारों तरफ पानी ही पानी के हालात बने हुए हैं।
उधर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर दर्ज की गई 220 मिली मीटर बारिश से बिगड़े हालातों से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ की तीन टीम में तैनात की गई है। मंगलवार के लिए मुंबई में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।